Intermediate

 कक्षा 11वी एवं 12वी स्तर के लिए

  11वी एवं 12वी कक्षा के पाठ्यक्रम में कुल 500 अंक निर्धारित है ।
A. वैकल्पिक विषय समूह

  1. गणित
  2. भौतिकी
  3. रसायन शास्त्र
  4. जीव विज्ञान
  5. कंप्यूटर साइंस
  6. इतिहास
  7. राजनीतिशास्त्र
  8. अर्थशास्त्र
  9. मनोविज्ञान
  10. दर्शनशास्त्र
  11. बिज़नस स्टडीज
  12. एकाउंटेंसी
  13. इन्टरप्रेन्योरशिप
  14. अर्थशास्त्र (वाणिज्य)

  वैकल्पिक विषयों में से किन्ही तीन का चयन अपेक्षित है । प्रत्येक विषय के लिए 100 अंक निर्धारित है ।
B. भाषा समूह

  1. हिंदी
  2. उर्दू
  3. अंग्रेजी
  4. संस्कृत
  5. बंगला
  6. मैथिलि
  7. फारसी

  भाषा समूह में से किसी एक भाषा का चयन करना है जो 100 अंको का होगा ।
C. अनिवार्य विषय

तीनो संकायों के छात्रों के लिए अनिवार्य है जो 50 अंको का होगा ।

D. ऐच्छिक विषय

इसमें 50 अंको की किसी एक मातृभाषा का चयन करना अनिवार्य ह, जिसमे मात्र तीन विषय यथा (i) Alternative English, (ii) उर्दू, (iii)मैथिलि अनुमानित है ।

E.अतिरिक्त विषय

वैकल्पिक विषय समूह में से 100 अंको का कोई एक विषय आवेदक चयन कर सकता है। लेकिन परीक्षाफल की क्ष्रेणी सिर्फ 500 अंको पर निर्धारित होगी।

प्रवेश हेतु अर्हता

बिहार माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ग्यारहवी कक्षा में चयन के आधार पर प्रवेश पाने के अधिकारी है।
ग्यारहवी कक्षा में महाविध्यालय स्तर पर आंतरिक परीक्षा होगी जिसमे उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ग्यारहवी कक्षा में उत्तीर्ण विध्यार्थियों का ही बारहवी कक्षा में नामांकन होगा।

 *शिक्षको की उपलब्धता देखकर छात्र विषय का चयन करें।

 **नामांकन के बाद विषय परिवर्तन निषेध है।

अध्यापन के विषय

कला संकाय

  1. हिंदी
  2. अंग्रेजी
  3. उर्दू
  4. फारसी
  5. बंगला
  6. मैथिलि
  7. इतिहास
  8. अर्थशास्त्र
  9. मनोविज्ञान
  10. दर्शनशास्त्र
  11. गणित

विज्ञान संकाय

  1. भौतिकी
  2. रसायनशास्त्र
  3. वनस्पति विज्ञान
  4. जंतु विज्ञान

वाणिज्य संकाय

  1. एकाउंट्स ग्रुप
  2. कॉर्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन